इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक मंच अध्यक्ष एनआर अग्रवाल की अध्यक्षता एवं सचिव डॉ विनोद सीरिया के संचालन में गोठी धर्मशाला के कक्ष में हुई।
बैठक राष्ट्रगान के साथ आरंभ हुई। इसके उपरांत मंच की परंपरा के अनुसार मंच के सदस्यों एपी मेहतो, सुनील बाजपेई, मोहन भाई पटेल एवं शिवनारायण बुधौलिया के जन्मनि का कार्यक्र्रम आयोजित किया गया एवं उपहार सामग्री भेंट की गई। जन्म दिवस वाले सदस्यों ने अपने अपने जीवन के संस्मरण सुनाए। मंच की सन् 2023/24 की नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन की तिथि 26 मार्च घोषित की गई।
नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन कार्य के लिए सुशील कुमार तिवारी को निर्वाचन अधिकारी मनोनीत गया। मंच के सदस्यों ने अपनी-अपनी वार्षिक सदस्यता के नवीनीकरण के लिए सदस्यता शुल्क की राशि कोषाध्यक्ष एनपी चिमानिया के पास जमा की। बैठक को डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, डॉ केएस उप्पल, सुधीर गोठी, विजय मंडलोई, एनपी चिमानिया, सीपी ठाकुर, सुषमा परमहंस, एके शुक्ला सूरत सिंग सोलंकी, अशोक सक्सेना, सुरेश रघुवंशी, केके गुप्ता, आशा अग्रवाल, मदन सिंग राजपूत एवं टीआर चौलकर ने संबोधित किया। अध्यक्ष एनआर अग्रवाल ने आभार माना।