मां नर्मदा स्कूल में मनाया वार्षिक महोत्सव, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन मोहा

Post by: Rohit Nage

Annual festival celebrated in Maa Narmada School, children enthralled with cultural program

इटारसी। मां नर्मदा कैंपस में संचालित मां नर्मदा स्कूल एवं मां नर्मदा महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित पालकों और अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम टी. प्रतीक राव, अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी, संजय अग्रवाल, शील अग्रवाल, स्कूल संचालक अनीता अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, कृति अग्रवाल ने मां वीणा वादिनी एवं गणेश पूजन, दीप प्रज्वल से किया।

रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा स्तुति के साथ हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने मां के विभिन्न स्वरूपों में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा नर्सरी के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी और माहौल को रंगीन बना दिया। कक्षा एलकेजी एवं यूकेजी के भी नन्हें बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। कक्षा प्रथम से सातवीं तक के सभी बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किये, जिसमें दुर्गा स्तुति, हवा हवाई, पान बनारस वाला, जैसे अनेक गीतों के साथ बच्चे झूमे।

एसडीएम टी प्रतीक राव ने बच्चों और अभिभावकों को अलग-अलग विषय पर टिप दी। बच्चों को कैसे अभी के समय के अनुसार पढ़ाई करना चाहिए और किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, अभिभावकों को किस प्रकार व्यवहार कर अपने बच्चों को करियर में मदद करनी चाहिए, इस पर विस्तृत अपने विचार रखें।

स्कूल एवं महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने पुरस्कृत किया, साथ ही संस्था में साल भर चलने वाले कार्यक्रम के भी पुरस्कार वितरित किए। मां नर्मदा महाविद्यालय के संचालक दीपक अग्रवाल, जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी ने भी अपने विचार रखे। आभार प्रदर्शन कीर्ति अग्रवाल ने किया।

error: Content is protected !!