इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में होने वाले नर्मदा पुरम संभाग के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक आयोजन श्री राम जन्म महोत्सव के चैत्र नवरात्रि के कार्यक्रम को लेकर समिति की वार्षिक बैठक 9 फरवरी रविवार को आयोजित की गई है।
समिति के सचिव अशोक शर्मा एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर के सत्संग हाल में सायंकाल 5 बजे आयोजित की गई है जिसमें समिति सदस्यों एवं पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है।