विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

नर्मदापुरम। जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों की कक्षा 6 वीं में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया 6 दिसंबर से प्रारंभ हो गई है। इन विद्यालयों में छात्रों का प्रवेश निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया के आधार पर होगा। विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 8 जनवरी 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। इसके पश्चात 29 जनवरी को विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड (Download) कर सकेंगे।

प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया -कक्षा 5वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति (येगा, भारिया या सहरिया), विमुक्त जनजातियां, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ समुदाय के अलावा वे बच्चे, जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद, कोविड आदि के कारण खो दिया है, तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि दान की हो) वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट  https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरुद्ध चयन हेतु पात्र होंगे। विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा, विस्तृत गाइड लाइन एवं विद्यालयों की सूची तथा रिक्त सीटों के विवरण संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट  https://www.tribal.mp.gov.in  पर उपलब्ध है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!