प्रतियोगिता में भाग लेने संभाग की आर्चरी एवं हैंडबॉल की टीम रवाना

प्रतियोगिता में भाग लेने संभाग की आर्चरी एवं हैंडबॉल की टीम रवाना

इटारसी। आज सुबह तड़के नर्मदा पुरम संभाग (Narmada Puram Division) की आर्चरी (Archery) और हैंडबॉल(Handball)  की टीम शुजालपुर में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई। अरविंद सिंह संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग (Joint Director Public Education Narmada Puram Division) ने पूरे दल को शुभकामना एवं समस्त सुविधाओं के साथ शुुजालपुर उज्जैन संभाग के लिए रवाना किया।
श्रीमती भावना दुबे उप संचालक ने बताया कि अश्वनी मालवीय जनरल मैनेजर नर्मदापुरम (General Manager Narmadapuram) के नेतृत्व में यह दल 80 खिलाड़ी एवं 9 प्रशिक्षक के साथ शुजालपुर में 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता (State Level School Sports Competition) में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के पूर्व आज आर्चरी के खिलाड़ी ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय (Joint Director Public Education Office) में अपनी उपस्थिति के साथ राष्ट्रीय आर्चरी प्रतियोगिता (National Archery Competition) स्थल पर पहुंचे। प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित श्रीमती दीपिका सूरी आईजी नर्मदा पुरम संभाग, पं. गिरजा शंकर शर्मा अध्यक्ष मध्य प्रदेश आर्चरी संघ (Madhya Pradesh Archery Association), पीयूष शर्मा अध्यक्ष मध्यप्रदेश तैराकी संघ (Madhya Pradesh Swimming Association), अरुण शर्मा अध्यक्ष जिला तीरंदाजी संघ (District Archery Association), वंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी नर्मदा पुरम (District Sports Officer Narmada Puram) ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रतियोगिता में जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी, एक्सीलेंस स्कूल इटारसी, नालंदा स्कूल इटारसी, टैगोर स्कूल इटारसी, एमजीएम स्कूल इटारसी, सैनिक स्कूल नर्मदा पुरम, स्प्रिंग डेल स्कूल नर्मदा पुरम सहित अन्य विद्यालयों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चयन होने पर श्रीमती शोभा दीवान प्राचार्य कन्या पुरानी इटारसी, संदीप तिवारी संचालक एक्सीडेंट स्कूल, अजय चौक संचालक नालंदा स्कूल, डायरेक्टर स्पिंडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आशीष चटर्जी, सेमीरिटन्स स्कूल डायरेक्टर आशुतोष शर्मा, बख्तावर खान, अर्पण दुबे, अरविंद शर्मा, संदीप सिंह, आरके सैनी, प्रवीण मौर्य, आशीष पटेल सहित गजेंद्र सुराजिया संभागीय खेल अधिकारी ने शुभकामनाएं दीं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!