आयुध निर्माणी इटारसी के उत्पादों के निर्यात की शुरूआत

आयुध निर्माणी इटारसी के उत्पादों के निर्यात की शुरूआत

इटारसी। आयुध निर्माणी इटारसी (Ordnance Factory Itarsi), म्युनिशन्स इंडिया लिमिटेड (Munitions India Limited) की इकाई के तत्वावधान में निर्मित पिकराईट (Picrite) की निर्यात खेप का पहला बैच महाप्रबंधक एसपी शेंदरे ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
उपमहाप्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी जीके पाल ने बताया है कि पिछले वर्ष निर्माणी ने 162 करोड़ रूपये के उत्पादन लक्ष्य को हासिल किया तथा इस वर्ष निर्माणी के पास 300 करोड़ रुपये से भी अधिक का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त है।

उच्च विस्फोटक है

पिकराइट या नाइट्रोगुआनीडाइन (Nitroguanidine) एक उच्च विस्फोटक (High Explosive) है, जो अत्यंत संवेदनशील होता है। इसे अन्य केमिकल के साथ और भी ज्यादा विस्फोटक बनाया जा सकता है। आयुध निर्माणी से यह पहली खेप देश से बाहर भेजी गयी है, आगे और भी खेप भेजी जाएगी, यानी उत्पादन लक्ष्य बड़ा है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!