असम के मुख्यमंत्री कल नर्मदापुरम, मप्र के मुख्यमंत्री पिपरिया आएंगे

Rohit Nage

इटारसी। असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) विधानसभा नर्मदापुरम (Narmadapuram) के भाजपा प्रत्याशी डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के समर्थन में कल प्रात: 11 बजे उपभोक्ता भंडार के सामने इंदिरा चौक पर एवं विधानसभा सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के भाजपा प्रत्याशी प्रेम शंकर वर्मा (Prem Shankar Verma) के समर्थन में डोलरिया (Dolariya) में दोपहर 1 बजे बस स्टैंड सेमरी रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

जिला मिडिया प्रभारी अमित माहाला (Amit Mahala) ने बताया कि इसी तरह से मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) विधानसभा पिपरिया (Pipariya) के भाजपा प्रत्याशी ठाकुरदास नागवंशी (Thakurdas Nagvanshi) के समर्थन में कल प्रात: 9:30 बजे इतवारा बाजार दशहरा मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!