– 1538 दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं ने भी किया मताधिकार का प्रयोग
नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का पोस्टल बैलेट (Postal ballot) के माध्यम से मतदान कराया गया। चुनाव ड्यूटी (duty)में लगे शासकीय सेवकों से प्रशिक्षण के दौरान सभी विधानसभाओं में मतदान सुविधा सेंटर स्थापित कर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया। इसके साथ ही 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता तथा दिव्यांगजनों ने घर-घर जाकर मतदान कराया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार जिले की चारों विधानसभा से कुल 3822 शासकीय सेवकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का उपयोग किया।
सिवनीमालवा (Sivanimalwa) विधानसभा में 564 शासकीय सेवकों, होशंगाबाद (Hoshangabad) में 1767, सोहागपुर (Sohagpur) में 754 तथा सिवनी मालवा में 737 शासकीय सेवकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे मतदाता जिनकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है, उन्हें तथा दिव्यांगजनों को घर से मतदान कराने के निर्देश पर मतदान दलों द्वारा घर-घर जाकर मतदान कराया गया। जिले की चारो विधानसभा में कुल 1538 बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांगजनों ने घर से मतदान किया जिसमें सिवनी मालवा विधानसभा अंतर्गत 563 वृद्ध एवं 186 दिव्यांग, होशंगाबाद विधानसभा अंतर्गत 170 वृद्ध एवं 64 दिव्यांग, सोहागपुर विधानसभा अंतर्गत 280 वृद्ध एवं 43 दिव्यांग तथा पिपरिया (Pipariya) विधानसभा अंतर्गत 185 वृद्ध एवं 47 दिव्यांग ने मतदान किया है।