तीन केंद्र पर, 3 किसानों ने बेचा 50 क्विंटल मूंंग

इटारसी। अनुभाग इटारसी अंतर्गत 3 मूंग उपार्जन खरीदी केंद्र एवरेस्ट वेयरहाउस ग्राम जमानी, दादाजी वेयरहाउस रैसलपुर, श्री कृपा जनरल वेयरहाउस रैसलपुर में 3 किसानोंं द्वारा 50 क्विंटल मूंग का विक्रय किया गया । इटारसी क्षेत्र में मूंग खरीद की शुरुआत अनु विभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी और भाजपा नेता जगदीश मालवीय की उपस्थिति में की गई।
आज तक 14 पंजीयन केंद्र पर 6278 किसानों ने मूंग का पंजीयन कराया है l मूंग ख़रीदी हेतु 7 उपार्जन केंद्र इटारसी में निर्धारित किये गये हैंं। इन 07 उपार्जन केन्द्रों में 04 समिति, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति पथरोटा, आदिम सेवा सहकारी समिति जमानी, वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति इटारसी, सेवा सहकारी समिति सनखेेेड़ा द्वारा की द्वारा की जा रही है। शासन द्वारा मूंग का समर्थन मूल्य 7196 रुपये घोषित किया गया है।