खरीफ सीजन के लिए नीलामी दल तय, 16 अक्टूबर से प्रारंभ होगी नीलामी

खरीफ सीजन के लिए नीलामी दल तय, 16 अक्टूबर से प्रारंभ होगी नीलामी

इटारसी। वर्तमान खरीफ सीजन वर्ष 2023-24 मंडी प्रांगण में कृषि उपज की अत्यधिक मात्रा में आवक होने के कारण नीलामी कार्य की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 16 अक्टूबर, सोमवार से नीलामी दल का गठन एवं समय का निर्धारण मंडी प्रशासन इटारसी द्वारा किया गया है।

मंडी प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से जिंस मूंग की नीलामी सुबह 10 से 11:25 बजे, धान 11:30 से दोपहर 1 बजे तक नीलामी दल क्रमांक एक करायेगा। नीलामी दल क्रमांक 2 सुबह 10:10 बजे से 11:25 बजे तक मक्का और 11:30 से 1 बजे तक सोयाबीन की नीलामी करायेगा। इसी तरह से नीलामी दल क्रमांक 3 सुबह 10:10 से 11:25 बजे तक गेहूं, 11:30 से 1 बजे तक चना, तुअर, सरसों, उड़द व अन्य जिंसों की नीलामी करायेगा। द्वितीय नीलामी दोपहर बाद 3 बजे से होगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!