नर्मदापुरम की टीम को सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी दोनों में स्वर्ण पदक

Post by: Rohit Nage

इटारसी। 67 वी राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगित एसएनजी स्कूल ग्राउंड एवं एनएम कॉलेज ग्राउंड में खेली जा रही थी। आज उसके अंतिम परिणाम नर्मदा पुरम को खुशियों से भर देने वाले मिले।

एनएमवी ग्राउंड पर चल रही सॉफ्टबाल की प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक बालिका ने स्वर्ण पदक जीता एवं 17 वर्ष बालक बालिकाओं ने भी स्वर्ण पदक जीतकर चार स्वर्ण पर अपना कब्जा जमाया। वहीं एसएनजी स्कूल स्टेडियम में चल रही तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंजलि ने 70 मीटर रिकॉर्ड में स्वर्ण पदक, 70 मी रिकॉर्ड में स्वर्ण पदक एवं ऑल ओवर में स्वर्ण पदक जीतकर नर्मदापुरम का नाम रोशन किया।

आज मैडल सेरेमनी में श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग, सुश्री वंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग, सुश्री उमा पटेल जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग नर्मदा पुरम एवं शिक्षा विभाग के प्राचार्य सहित लोक शिक्षण संचनालय द्वारा नियुक्त स्टेट ऑफिशियल अशोक कुमार यादव, सूरजनंद, गुंजन शर्मा, इंदू धनगर, लोकेंद्र सिंह तोमर, पवन, जयंती, अश्वनी मालवीय उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!