इटारसी। कुंभ स्नान करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए रेलवे विशेष ट्रेन चला रहा है। इसी श्रंखला में श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07101/07102 औरंगाबाद-पटना-औरंगाबाद कुंभ मेला विशेष ट्रेन (02-02 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर दोपहर 1.10 बजे और वापसी में दोपहर 2.40 बजे ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
गाड़ी संख्या 07101 औरंगाबाद-पटना कुंभ मेला विशेष ट्रेन 19 एवं 25 फरवरी 2025 को औरंगाबाद स्टेशन से रात 19.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 13.10 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07102 पटना-औरंगाबाद कुंभ मेला विशेष ट्रेन 21 एवं 27 फरवरी 2025 को शाम 15.30 बजे पटना स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 14.40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 07.45 बजे औरंगाबाद स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट एवं कोच कंपोजीशन
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में जलना, सेलू, परभणी जंक्शन, पूर्णा जंक्शन, बासमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला जंक्शन, मलकापुर, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 9 शयनयान श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 02 सामान्य श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।