इटारसी। विश्व सिकल सेल दिवस हर साल 19 जून को मनाया जाता है। यह दिन सिकल सेल रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इससे पीडि़त लोगों की चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। इस अवसर पर जिले के आदिवासी ब्लॉक केसला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश तथा सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत के मार्गदर्शन में डीपीएम कविता भोई और सीबीएमओ डॉ आरएस मीणा की उपस्थिति में सिकल सेल एनीमिया जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में संस्था के अधिकारी कर्मचारी सहित नागरिकों को इस रोग के लक्षण, कारण उपाय बताए तथा सिकल सेल से प्रभावित 4 बच्चों को टीकाकृत किया। शिविर में राज्यपाल मंगूभाई की अध्यक्षता में ग्राम तलून जिला बड़वानी में आयोजित राज्य स्तरीय सिकल सेल जागरूक कार्यक्रम का यू ट्यूब के माध्यम से उपस्थितों को प्रसारण दिखाया। सिकल सेल रोग एक आनुवंशिक रक्त विकार है जो लाल रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है, जिससे वे सिकल (अर्धचंद्राकार) आकार की हो जाती हैं। इस वर्ष की थीम है ‘वैश्विक कार्रवाई, स्थानीय प्रभाव: प्रभावी स्व-वकालत के लिए समुदायों को सशक्त बनाना।’
सिकल सेल रोग से पीडि़त लोगों को दर्द, एनीमिया, संक्रमण और स्ट्रोक जैसी जटिलताओं का अनुभव हो सकता है। इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इससे पीडि़त लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिविर में डॉ सतीश रघुवंशी, डॉ आसिया सिद्दिकी, डॉ अंकित चौहान, बीपीएमयू यूनिट से गजराज चौहान, मुकेश व्यास, रूपेश विश्वकर्मा, समस्त नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, कोल्ड स्टोरेज स्टॉफ, आशा कार्यकर्ता सहित नागरिक, सिकल सेल प्रभावित उनके परिजन सहित उपस्थित रहे।