इटारसी। उड़ानश्री वेलफेयर सोसाइटी (Udaan Shree Welfare Society) के सदस्यों ने आज बुधवार शाम को सब्जी मंडी क्षेत्र में आमजन को कोरोनावायरस से बचने एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखने का अनुरोध किया।
संस्था के सदस्यों द्वारा जन जागरूकता में पंपलेट बांटे गए और लोगों से आग्रह किया गया कि जब भी घर से निकले मास्क लगाकर निकलें, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि इस विषम परिस्थिति से हम अपने आपको और अपने साथियों को सुरक्षित रख सकें। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष रोहित नागे, सचिव आशीष भदौरिया, सदस्य अमन, मधु सौरभ एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।