राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर सोनासांवरी में जागरूकता अभियान

Post by: Poonam Soni

इटारसी। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस (National Service Scheme Day) आयोजन एवं महात्मा गांधी के व्यक्तित्व कृतित्व पर स्थापना दिवस (Foundation Day) गतिविधि पखवाड़े के अंतर्गत गोद ग्राम सोनासांवरी में दो दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ग्रामवासियों को व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण, कोविड-19 युवा शक्ति कोरोना मुक्ति, स्वच्छता, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों, साक्षरता अभियान, पर्यावरण सुरक्षा, प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि छात्र जीवन से ही समाज की सेवा से उनमें राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है जिससे छात्राओं में सामाजिक भावना उत्पन्न होती है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. शिखा गुप्ता (In-charge Dr. Shikha Gupta) ने कहाकि इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य समाज में रह रहे लोग स्वस्थ रहें एवं अच्छा पोषण आहार ग्रहण करें। डॉ. संजय आर्य ने पर्यावरण सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक किया एवं ग्राम वासियों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की सलाह दी एवं बताया कि पर्यावरण से ही हमारा जीवन है यदि पर्यावरण सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं।
इस अवसर पर मंजरी अवस्थी, पूनम साहू, डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. मुकेश कटकवार, डॉ. शिरीष परसाई, तरूणा तिवारी, हेमंत गोहिया, प्रियाश्री झा, गुरुशा राठौर एवं महाविद्यालय की छात्रा पूजा परते, आरती सोनिया, रक्षा इवने, वैष्णवी सोनिया, अर्चना परते, देवकी तिवारी, सुषमा शर्मा आदि छात्राएं उपस्थित थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!