इटारसी। कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगवाने के लिए भाजपा द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा नेताओं ने न्यास कालोनी इलाके में घर-घर जाकर लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की।
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए भाजपा द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को समाजसेवी मनीष ठाकुर के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 13 न्यास कालोनी में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से कोरोना की वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, नीरज जैन, उमेश पटैल, विश्वनाथ सिंघल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।