कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा का किया गया लोकार्पण

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को प्रदेश के हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल एवं जनजातिय कार्य विभाग द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसरों का वर्चुअल रूप से ऑनलाइन लोकार्पण मिन्टो हॉल भोपाल से किया गया।
होशंगाबाद जिले अन्तर्गत कन्या शिक्षा परिसर पवारखेडा का लोकार्पण भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर डॉ. विधायक सीतासरन शर्मा (Dr. MLA Sitasaran Sharma) द्वारा कन्या पूजन कर भौतिक रूप से भवन का लोकार्पण किया जाकर संस्था के सभाकक्ष में माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्भोदन को सीधे प्रसारण के माध्यम से सुना गया। कार्यक्रम में पियुष शर्मा, जनजातीय विभाग सहायक आयुक्त चंद्रकांता सिंह (Chandrakanta Singh), सहायक संचालक एस.के. द्विवेदी, विधालय प्राचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
CATEGORIES Sport Stories
TAGS Redesign