शांति समिति की बैठक में नई कोरोना गाइडलाइन पर चर्चा

शांति समिति की बैठक में नई कोरोना गाइडलाइन पर चर्चा

– रात 9 बजे होगा बाजार बंद
सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। होली (Holi)के त्योहार को देखते हुए मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई थी। इस बैठक में एसडीएम वंदना जाट (Vandana Jat), एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा (Rannvijay Singh Kushwaha), तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम(Pushpendra Nigam), सीईओ श्रीराम सोनी (Shriram Soni), बीएमओ डॉ रेखा सिंह गौर (Dr. Rekha Singh Gaur), टी आई विक्रम रजक (Vikram Rajak)एवं सीएमओ नरेंद्र सिंह रघुवंशी (Narendra Singh Raghuvanshi)मौजूद थे। बैठक में एसडीएम एवं तहसीलदार ने कोरोना की नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों से बाजार बंद करने पर चर्चा की।
व्यापारियों से चर्चा उपरांत यह तय किया गया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाजार की दुकाने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी। केवल भोजनालय एवं दवा दुकान रात 11 बजे तक खुली रह सकती हैं। इसी के साथ जुलूस जलसे पर रोक लगा दी गई है। तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने बताया कोरोना की नई गाइडलाइन में स्पष्ट रूप से लिखा है यदि जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव से अधिक मिलते हैं तो सामाजिक कार्यक्रमों में भी सीमित संख्या में लोगों को बुलाना होगा तथा साप्ताहिक हाट के बारे में आपदा प्रबंधन समिति निर्णय लेगी। होली के संबंध में एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा ने कहा होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाएं। किसी के साथ जबरदस्ती न की जाए एवं नशे की हालत में बाइक आदि न चलाएं। बैठक में प्रमुख रूप से आकाश रघुवंशी, चंद्रकांत चौरसिया, लक्ष्मी नारायण सोनी, जेपी माहेश्वरी, प्रकाश मुदगल, राजेंद्र पालीवाल, प्रशांत मालवीय, अजीज खान, जमील खान आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!