इटारसी। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 G 2 के वर्ष 2021 22 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन दिलीप धारीवाल (Dilip Dhariwal) ने पूर्व जोन चेयर पर्सन लायन मोह. अयूब खान को रीजन कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि लाइन अयूब खान (Ayub khan) अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर रहकर उत्कृष्ट समाज सेवा कर चुके हैं। इस नियुक्ति पर मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।