निजीकरण के विरोध में बैंक रहे हड़ताल पर

निजीकरण के विरोध में बैंक रहे हड़ताल पर

इटारसी। देश के सबसे बड़े बैंक कर्मचारी संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (Bank Employees Organization United Forum of Bank Unions) ने निजीकरण के खिलाफ सोमवार और मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया है। इसके अंतर्गत आज शहर की अधिकांश बैंक शाखाएं बंद रहीं। फ़ोरम में भारत के बैंक कर्मचारियों और अफ़सरों के नौ संगठन शामिल हैं। दरअसल सरकार ने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के अलावा दो और सरकारी बैंकों का निजीकरण करने का ऐलान किया है। बैंक यूनियनें निजीकरण का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि जब सरकारी बैंकों को मजबूत करके अर्थव्यवस्था में तेजी लाने की जि़म्मेदारी सौंपने की ज़रूरत है न कि निजीकरण की। आज सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के सामने कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की है।

 

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!