बीसीसी, गुर्जर, सिंध, केसीसी, मीनेश और भारतीय क्लब ने जीते मैच

Post by: Rohit Nage

BCC, Gurjar, Sindh, KCC, Meenesh and Indian clubs won the matches.
  • – आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता जारी

इटारसी। आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति के तत्वावधान में आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज भी छह मैच खेले गये। आज प्रतियोगिता में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर पहले ही मैच में बीसीसी क्लब ने बनाया। आज बीसीसी क्लब, गुर्जर क्लब, सिंध क्लब, केसीसी इलेवन, मीनेश क्लब और भारतीय क्लब ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

आयोजन समिति के संयोजक जितेन्द्र ओझा ने बताया कि आज पहले मैच में बीसीसी क्लब ने निर्धारित 8 ओवर्स में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 122 रन बनाये। जवाब में लोधा वॉरियर्स 69 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच मनीष पासवान रहे। दूसरे मैच में गुर्जर क्लब ने एनजीएल क्लब को 4 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच मनीष पटेल रहे। तीसरे मैच में सिंध क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैंकड़ा जमाया। 104 रनों का पीछा करने उतरी संत रविदास की टीम 99 का शिकार हो गयी और सिंध क्लब ने मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अप्पल रहे।

चौथे मैच में केसीसी क्लब और भारत क्लब के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें केसीसी क्लब ने 4 विकेट से जीत हासिल की। पांचवे मैच में संत शिरोमणि नामदेव क्लब और मीनेश क्लब के मध्य मुकाबला हुआ। इसमें मीनेश क्लब ने जीत हासिल की। टीम के आशीष मीना मैन ऑफ द मैच रहे। आज का छटवा और आखिरी मैच वाल्मिकी क्लब और भारतीय क्लब के मध्य खेला गया। इसमें भारतीय क्लब ने जीत हासिल की। आदिल खान दुर्रानी मैन ऑफ द मैच रहे।

खिलाडिय़ों से परिचय

आज व्यापारी अनिल राठी, पार्षद राहुल प्रधान, हॉकी खिलाड़ी रविन्द्र जोशी, अजीज जैन, मो. जाफर सिद्दीकी, व्यापार महासंघ के सचिव सनमुखदास सन्नी चेलानी, राजेन्द्र अग्रवाल, सीनियर क्रिकेटर सुनील औरंगाबादकर, प्रकाश पहलवान ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करके जीत की शुभकामनाएं दीं।

कमेंट्री से बांधा समा

तकनीकि टीम के साथ ही क्रिकेट की कमेंट्री से वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश पांडेय समा बांध रहे हैं। उनकी कमेंट्री करने का अंदाज लोगों को भा रहा है। उनके साथ तकनीकि विभाग में मो. अली शान, कमेंट्री में बिट्टू पासी, अजीत चतुर्वेदी, हरिराम भैसारे, दीपकांत पटेल, आर्यन विश्वकर्मा साथ निभा रहे हैं। सभी मैचों में राजीव दुबे, अतुल राठौर, संजय विश्वकर्मा, गोल्डी यादव, सुदेश बाजपेयी ने अम्पायरिंग की।

error: Content is protected !!