हिन्दू जागरण मंच के अभ्यास वर्ग समापन पर भगवा रैली निकाली

हिन्दू जागरण मंच के अभ्यास वर्ग समापन पर भगवा रैली निकाली

इटारसी। हिन्दू जागरण मंच मध्यभारत प्रांत जिला नर्मदापुर का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग जमानी रोड स्थित पिपलेश्वर गार्डन में हुआ। वर्ग के प्रारंभ में संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं हिन्दू जागरण मंच मध्य प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. मनीष उपाध्याय एवं हिन्दू जागरण मंच मध्यभारत प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. निवेदिता शर्मा ने भारत माता के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। वर्ग में कार्यकर्ताओं ने भारत माता की आरती की।
इस दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को बताया कि हिंदुत्व को समर्पित इस संगठन द्वारा हिन्दुओं में स्वाभिमान जगाने के उद्देश्य से महापुरुषों की जयंती मानकर उनके बारे में समाज को जाग्रत कर हिन्दू समाज की गौरवशाली परंपराओं की रक्षा करना, हिन्दू समाज को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर, समृद्धशाली बनाकर भयमुक्त समाज की रचना करना, समाज को मानसिक रूप से परिपक्व कर, जिम्मेदारी पूर्वक समाज, राष्ट्र एवं धर्म के हित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराना है। हिन्दू समाज की सुप्त हो चुकी स्मृति को पुनर्जीवित कर वीरता, सामथ्र्य और गौरव का भाव स्थापित करना है। हम सीधे तौर पर कह सकते हैं की हिन्दू जागरण मंच हिन्दू समाज की सुरक्षा की गारंटी है।
जिला अभ्यास वर्ग के मुख्य शिक्षक रहे बेटी बचाओ जिला प्रमुख श्रीकांत रावत ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच अपने कार्य को सुचारू रूप से कर सके इस हेतु प्रचार विभाग, संपर्क विभाग, बेटी बचाओ आयाम, युवा वाहिनी आयाम, वीरांगना आयाम, स्वावलंबन आयाम, भू-संरक्षण आयाम एवं विधि आयाम की रचना की है। कार्यकर्ताओं को पूर्ण रूप से प्रशिक्षण देकर हिन्दू समाज को निर्भीक, स्वाबलंबी, वीर और सामथ्र्यवान बनाने का संकल्प दिलाया गया। वर्ग के पूर्ण होने के उपरांत वर्ग में सम्मिलित कार्यकर्ताओं ने भगवा रैली निकाली। जिसका समापन स्टेशन रोड स्थित श्री गुरुद्वारा में पहुंचकर श्री गुरुग्रंथ साहिब के पावन दर्शन कर किया गया।
जिला अभ्यास वर्ग में मध्यभारत प्रांत उपाध्यक्ष दुर्गेश यादव, बेटी बचाओ सहप्रांत प्रमुख श्रीकृष्ण तिवारी, शैलेंद्र सिंह तोमर, कृष्ण किशोर तिवारी, मोनू साहू, प्रमोद पुरविया, श्रीकांत रावत, अनिल पटेल, केशव उर्मिल, मनीष तिवारी, राजेश सकतपुरिया, सुमन सिंह, ज्ञानेश ताम्रकार, दीपक पालीवाल, पंकज दुबे, मीना कहार, विक्रम ठाकुर, अरविंद बुढ़ाना, गीता कहार, राहुल राजपूत, रानू वर्मा, विजय मलैया, दीपू पठोदिया, नीरेंद्र बंदरेले, भावना चौधरी, भूपेंद्र छिरेले, गणेश चौरे, राजेश चौरे, अजय मालवीय, संजय राजपूत, राजेश सिंह राजपूत, प्रमोद बंदरेले, शुभम मौर्य सहित जिले के 11 थाना इकाईयों से दो सौ कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!