बाल आयोग के सदस्य ने किया निरीक्षण

बाल आयोग के सदस्य ने किया निरीक्षण

इटारसी। आज बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश सिंह चौहान (Member Brijesh Singh Chauhan) इटारसी पहुंचे और विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इटारसी स्टेशन पर आवारा बच्चे व नशा करने वाले बच्चों को पकड़कर जीआरपी के सुपुर्द कर समझाइश दी गई।
औचक निरीक्षण में एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी (SDM Itarsi Madan Singh Raghuvanshi) व इटारसी सिविल थाना प्रभारी आरएस चौहान (Itarsi civil police station in-charge RS Chauhan), जीआरपी इटारसी थाना प्रभारी विभेंद्रु वेंकट टांडिया (GRP Itarsi police station in-charge Vibhendu Venkat Tandia), आरपीएफ पोस्ट प्रभारी देवेंद्र कुमार (RPF Post Incharge Devendra Kumar) साथ में स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र कुमार चौहान (Station Manager Devendra Kumar Chauhan) व ऊर्जा महिला डेस्क जीआरपी इटारसी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अनिता दास (Women’s Desk GRP Itarsi in-charge Assistant Sub Inspector Anita Das) व जीवोदय संस्था रेलवे चाइल्ड लाइन इटारसी से अंकित बांके व डॉ किशोर जैन साथ में चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की अध्यक्ष डॉक्टर ममता घाटोल सहित चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के मेंबर उपस्थित थे। स्टेशन पर दोपहर 1 से 2 बजे तक इटारसी स्टेशन पर नशा मुक्ति व रोको टोको अभियान चलाया गया।
रेस्ट हाउस में दशरथ चौधरी एवं अन्य ने श्री चौहान का स्वागत कर कक्षा पहली से पांचवी तक के शासकीय स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए डेक्स उपलब्ध कराने की मांग की। आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द डेक्स उपलब्ध करायेंगे। श्री चौहान ने अन्य संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी व अन्य भी उनके साथ मौजूद रहे। बाल आयोग सदस्य से शुभम टिकारिया, देवी खड़ोतिया, पवन मर्सकोले, सचिन मेहरा, मुकुल सोनी, रजत मर्सकोले, आकाश मरकाम, अजय मरकाम, स्वदेश टेकराम आदि ने भी मुलाकात की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!