इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड 18 में तत्कालीन सांसद राव उदय प्रताप सिंह की निधि से स्वीकृत ट्यूबवेल का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के दौरान वार्ड की पार्षद श्रीमती मनीषा हन्नू कौर बंजारा, पार्षद प्रतिनिधि हन्नु बंजारा, वार्ड 25 के पार्षद शुभम गौर सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।
ट्यूबवेल का खनन भारत माता चौराहे पर हो रहा है, यहां पर ट्यूबवेल खनन होने से क्षेत्र के नागरिकों को भरपूर पानी मिल सकेगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड की जनता से कहा नगरपालिका उनकी हर एक समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रयास करें और अपने आसपास के लोगों को भी कहें कि वह कचरा सिर्फ नगरपालिका के कचरा वाहन में ही डालें।
भूमिपूजन अवसर पर विक्की भाटिया, मोनू सोनी, आशुतोष गंगराड़े, वरुण सोनी, ओम साहू, भगवती प्रसाद तिवारी, किशोर देवल, आदित्य आचार्य, अनिल गंगराड़े, हरिओम, नवल ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।