बाइक सवार ने महिला को, कार चालक ने युवक को टक्कर मारी

Post by: Rohit Nage

Two youths died in two separate accidents

इटारसी। एक बाइक (bike) सवार की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला घायल हो गयी जबकि एक अज्ञात कार चालक ने एक युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। अस्पताल (hospital) से मेमो आने के बाद पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज किये हैं।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार बिहारी कालोनी (Bihari Colony) के सामने मेन रोड पर कालोनी की ही निवासी शांतिबाई (Shantibai) पति बनवारी लाल प्रजापति (Banwari Lal Prajapati) 80 वर्ष को बाइक क्रमांक एमपी 05, एमजे 2887 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। पुलिस ने अस्पताल से मेमो प्राप्त होने पर मामला पंजीबद्ध किया है।

एक अन्य घटना में एक अज्ञात कार चालक ने रेलवे मालगोदाम (Railway Warehouse) के सामने नयायार्ड रोड (Newyard Road) पर विकास (Vikas) पिता रविन्द्र सिंह भदौरिया (Ravindra Singh Bhadauria) 26 वर्ष को लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मार दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!