नेशनल यूथ एवं एडवेंचर कैंप से लौटे एमजीएम स्कूल के स्काउट-गाइड

नेशनल यूथ एवं एडवेंचर कैंप से लौटे एमजीएम स्कूल के स्काउट-गाइड

इटारसी। भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स (Bharat Scouts and Guides) पलवल (Palwal) हरियाणा (Haryana) के तत्वावधान में आयोजित 91वॉ नेशनल यूथ एवं एडवेंचर कैम्प (National Youth and Adventure Camp) गदपुरी (Gadpuri) हरियाणा में 21 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित किया गया।

शिविर में पश्चिम बंगाल ईस्टर्न रेल्वे (West Bengal Eastern Railway) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्काउट गाइड ने सहभागिता सुनिश्चित की इस कैम्प में नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) से एमजीएम स्कूल इटारसी (MGM School Itarsi) से 8 गाइड, 3 स्काउट, शिक्षिका श्रीमती शोभना शर्मा (Smt. Shobhana Sharma) प्रतिभागी रहे। इस दौरान स्काउट गाइड ने हरियाणा, दिल्ली (Delhi), आगरा(Agra), मथुरा (Mathura) और वृंदावन (Vrindavan) के विभिन्न ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों का भ्रमण किया।

कैम्प में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई एवं एडवेंचर एक्टिविटी (Adventure Activity) जैसे राइफल शूटिंग (Rifle Shooting), आर्चरी (Archery), मंकीब्रिज (Monkeybridge), ऑप्टिकल (Optical)एवं विभिन्न साहसिक गतिविधियां की और 26 नवंबर को सकुशल वापस लौटे। बच्चों के वापस आने पर विद्यालय के वाइस प्रिंसीपल एवं समस्त स्टाफ ने स्काउट मास्टर लखन सोनी (Lakhan Soni), श्रीमती शोभना शर्मा और बच्चों को बधाई दी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!