---Advertisement---

पिंक सिटी में मिला पक्षी भेजा प्रयोगशाला, बर्ड फ्लू की आशंका से भय

By
On:
Follow Us

जिले में बर्ड फ्लू रोग की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
होशंगाबाद। पिंकसिटी कालोनी पुरानी इटारसी (Old Itarsi)में गुरुवार की शाम को मृत मिले पक्षी का नमूना लेकर उसे भोपाल (Bhopal)स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है। कालोनी में पक्षी मृत मिलने से यहां के लोगों में भय का वातावरण था, एसडीएम (Sdm) ने कालोनी में सेनेटाइजर का छिड़काव का आश्वासन दिया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि पिंक सिटी में गुरुवार को एक कौआ मृत मिला था। बर्ड फ्लू (Bird flu)की आशंका में यहां के निवासियों की सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मृत कौए को सीलबंद कर जांच के लिए भोपाल की प्रयोगशाला भेजा है। पशु चिकित्सा विभाग के दल प्रभारी डॉ. एलपी अहिरवार (Dr. LP Ahirwar)के अनुसार पूरी सुरक्षा के साथ मृत कौए को सीलबंद किया। यह सैंपल जांच के लिए भोपाल की हाई सिक्योरिटी प्रयोगशाला भेजा है।
जिला स्तर पर कंट्रोल रूम
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर जितेन्द्र कुल्हारे (Dr. Jitendra Kulhare)ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू रोग पर निगरानी एवं बचाव के लिए कार्यालय पशु चिकित्सा सेवाएं में कंट्रोल रूम (Control Room) का गठन किया है। कंट्रोल रूम का फोन नंबर 07514-254130 है, जो प्रात: 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यरत रहेगा। उन्होंने बताया कि बर्ड पलू रोग की आशंका दृष्टिगत रोग की रोकथाम एवं निगरानी के लिए जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय दल गठित किए गए हंै।
जिला स्तरीय दल प्रभारी सिविल सर्जन संभागीय पशु चिकित्सालय होशंगाबाद डॉ. संजय सिंघई मो.नं.9425366475 को बनाया गया है। सहायक दल प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ. बृजेश निवारिया 9424414612, डॉ. रात्री सिंह, श्री श्यामाचरण नामदेव 8770087442, श्री आलोक कुलश्रेष्ठ 9425476070 बनाएं गए है। साथ ही जिले के सभी विकासखंड पर पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारियों को विकासखंड स्तरीय दल प्रभारी बनाया गया है। जिनमें विकासखंड होशंगाबाद के लिए डॉ.राजेन्द्र शर्मा मो.नं.9425617065 को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है।इसी तरह बाबई के लिए डॉ. कमल सिंह मो.नं.-9803270026, सिवनी मालवा के लिए डॉ.निशांत पटेल मो. नं.9575826019 , पिपरिया के लिए डॉ.संजय सराठे मो.नं.-9893219448, सोहागपुर के लिए डॉ. संजीव मालवीय मो.नं. – 8109400386 , बनखेड़ी के लिए डॉक्टर नगेन्द्र पाटिल मो.नं.-7067280370 ,केसला के लिए डॉ नितिन सीजर मो.नं-8839098242 , इटारसी के लिए डॉ एल.पी.अहिरवार मो.नं.-9425002967 को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि जिला स्तरीय दल एवं विकासखंड स्तरीय दल प्रभारियों द्वारा पक्षियों की अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना मिलने पर त्वरित रूप से नमूने एकत्रित कर प्रयोग शाला भेजना की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही दल बर्ड फ्लू रोग की रोकथाम, नियंत्रण, सतर्कता तथा सावधानी के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उप संचालक पशुपालन ने बताया है कि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू बीमारी के कारण पक्षियों की मृत्यु का कोई भी प्रकरण नहीं है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अच्छी तरह से पकाये हुए मुर्गी उत्पाद के सेवन से बीमारी फैलने संभावना नहीं है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!