जन्मदिन पर सिविल अस्पताल में पंखे (ceiling fan) दान किये

जन्मदिन पर सिविल अस्पताल में पंखे (ceiling fan) दान किये

इटारसी। नगर के समाजसेवी सिद्धवानी परिवार के बच्चों ने पीडि़त मानवता की सेवा का एक शानदार उदाहरण पेश किया है।
इन बच्चों में गर्वित सिद्धवानी (Garvit Siddhwani), जतिन सिद्धवानी (Jatin Siddhwani), जितेश सिद्धवानी (Jitesh Siddhwani) और देव्यांशु सिद्धवानी (Devyanshu Siddhwani) ने अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्य गोपाल सिद्धवानी (Gopal Siddhwani) के जन्मदिन पर शासकीय अस्पताल में पंखे भेंट कर उन्हें नवजात शिशु व उनकी माताओं की सेवा में समर्पित किए। सिद्धवानी परिवार के बच्चों को हर ऐसे अवसर पर समाजसेवा की प्रेरणा मिल रही है। ऐसे ही संस्कारवान पुत्रों ने आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Syama prasad Mukharji Hospital) के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr.Ak Shivani) को दो पंखे भेंट किए। इस अवसर पर डॉ. आरके चौधरी (Dr.Rk chodhri), डॉ. दिनेश यादव (Dr.Dinesh Yadav) व अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सिद्धवानी परिवार की ओर से हर वर्ष गोपाल सिद्धवानी के जन्मदिन पर इसी तरह के सामाजिक सेवा के कार्य किये जाते हैं। पौधरोपण, जरूरतमंदों को जरूरत की चीजें उपलब्ध कराना जैसे कई कार्य किये जाते हैं। खुद गोपाल सिद्धवानी हरिओम संस्था के माध्यम से ऐसे किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाए, जो बहुत जरूरतमंद हो, अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए हरदम तैयार रहते हैं। वे अपने मित्रों के साथ अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्थाएं करते हैं। आज जन्मदिन पर भी अस्पताल को पंखे देने के अलावा एक ऐसे ही परिवार की मदद भी की है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!