भाजपा नेता शाह की आज जम्मू-कश्मीर में पांच जगह जनसभा

Post by: Manju Thakur

भारतीय जनता पार्टी ने एक्स हैंडल पर केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह के आज के कार्यक्रम को साझा किया है।

नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, स्टार प्रचारक, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे वह इसकी शुरुआत मेंढर विधानसभा क्षेत्र से करेंगे। सबसे आखिर में वह अखनूर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से रूबरू होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने एक्स हैंडल पर केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह के आज के कार्यक्रम को साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल पर उपलब्ध विवरण में बताया गया है कि शाह आज सुबह 10ः30 बजे मेंढर के आर्मी ग्राउंड में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचेंगे। यहां वो दोपहर 12 बजे सुरनकोट स्टेडियम में जनता से रूबरू होंगे। शाह दोपहर सवा एक बजे थनामंडी विधानसभा क्षेत्र में होंगे। डिग्री कालेज थनामंडी में उनकी जनसभा होगी। स्टार प्रचारक शाह राजौरी विधानसभा क्षेत्र में सवा दो बजे मतदाताओं से विभाजनकारी ताकतों को चुनाव में हराने की अपील करेंगे। न्यू बस स्टैंड राजौरी में उनकी जनसभा होगी। केंद्रीय गृहमंत्री शाह सबसे आखिर में अपराह्न साढ़े तीन बजे अखनूर के बदरल ग्राउंड में भाजपा की जनसभा में केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे।

error: Content is protected !!