रक्त एवं प्लाज्मा दान शिविर 23 मार्च को

रक्त एवं प्लाज्मा दान शिविर 23 मार्च को

इटारसी। मप्र रक्तमित्र इटारसी (MP Rakat mitra Itarsi) के तत्वावधान में संकट मोचक रक्तदूत समूह के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय रक्त एवं प्लाज्मा दान अभियान के अंतर्गत 23 मार्च, मंगलवार को एमजीएम पीजी कालेज में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।
‘संवेदना…एक पहल छोटी सी’ नामक इस शिविर में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshangabad)रहेंगे। इस दौरान कलेक्टर धनंजय प्रताप सिंह, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Collector Dhananjay Pratap Singh, MP Swimming Association President Piyush Sharma, SDM Madan Singh Raghuvanshi and Civil Hospital Superintendent Dr. AK Shivani) मौजूद रहेंगे। संस्था के शशांक राजपूत, प्रशांत राजपूत और आयुष उपाध्याय ने शिविर में शामिल होने का अनुरोध किया है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!