अगले चौबीस घंटे में बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि की संभावना

इटारसी। मप्र के अनेक हिस्सों में अगले चौबीस घंटे की अवधि में वर्षा, गरज-चमक के साथ बौछारें, ओलावृष्टि और बिजली गिरने के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान होशंगाबाद संभाग के जिलों में भी बारिश और तेज हवा चल सकती है।
मप्र के रीवा, शहडोल, होशंगाबाद संभाग के जिलों में तथा खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट एवं मंडला जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें तथा रीवा, शहडोल संभाग होशंगाबाद संभाग के जिले, छिदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट एवं मंडला जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने एवं तेज हवा करीब 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ कहीं अल्पकालिक ओलावृष्टि की संभावना भी है।
TAGS Hot News