दक्षिण बंगलिया और पुरानी इटारसी को जोडऩे नाले पर बनेगा पुल

दक्षिण बंगलिया और पुरानी इटारसी को जोडऩे नाले पर बनेगा पुल

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया निरीक्षण

वार्ड 6 के पार्षद जिमी कैथवास भी रहे उपस्थित

इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे मंगलवार को वार्ड 6 दक्षिण बंगलिया निरीक्षण के लिए पार्षद जिमी कैथवास के साथ पहुंचे। पार्षद जिमी कैथवास ने पुरानी इटारसी इंद्रपुरा को नाले पर पुल बनाकर दक्षिण बंगलिया से जोडऩे के लिए स्थान का निरीक्षण कराया।

यहां एक टेंपरेरी क्षतिग्रस्त पुलिया बनी हुई है। पार्षद जिमी कैथवास यहां पर पुल और अप्रोज रोड बनवाना चाहते हैं। पार्षद जिम्मी कैथवास ने यहां पुल और अप्रोच रोड निर्माण की मांग नगर पालिका अध्यक्ष से की थी। नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका की टेक्निकल टीम के साथ यहां पर पहुंचे और उन्हें यहां पर पुल और अप्रोच रोड निर्माण के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष ने एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री मुकेश जैन को निर्देशित किया कि पुल की डिजाइन इस तरह से तैयार कराएं जिससे यहां बरसात में बाढ़ के समय यह बहे न। इसके अलावा यहां पर दो नाली निर्माण की मांग वार्ड पार्षद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष की गई, जिसे तत्काल स्वीकार करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने नाली निर्माण के लिए सहमति जाहिर की है। निरीक्षण के दौरान वार्ड के वार्ड 25 के पार्षद शुभम गौर, वार्ड 19 के पार्षद राहुल प्रधान, राजू पटेल, दीपक कश्यप, रज्जन बोरासी, बसंत चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।

इसलिए महत्वपूर्ण है यह पुलिया

दरअसल दक्षिण बंगलिया और पुरानी इटारसी जोडऩे के लिए नाले पर पुलिया का निर्माण होने से उत्तर बंगलिया, दक्षिण बंगलिया के नागरिक सीधे पुरानी इटारसी से जोड़ जायेंगे। अभी दोनों एरिया के नागरिकों को बिजली घर के रास्ते होते हुए करीब 3 किमी का चक्कर काटते हुए पुरानी इटारसी जाना होता है। यहां से करीब 100 से अधिक बच्चे पुरानी इटारसी स्कूल में पढऩे के लिए जाते हैं। यह उन्हें काफी लंबा पड़ता है, पुल बन जाता है तो दक्षिण बंगलिया और उत्तर बंगलिया के नागरिकों को करीब 3 किलोमीटर नहीं लगाना होगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!