इटारसी। फिट इटारसी वीक 2022 के तहत मंगलवार को सुबह 7 बजे सतरस्ता सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल से न्यास कालोनी पर एकत्र होकर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां नागरिकों के साथ मॉर्निंग वॉक की। इसके बाद प्रकाश उधान में पार्क में सैर की।
अध्यक्ष श्री चौरे ने एमजीएम कालेज में ओपन जिम पर पहुंचकर एक्ससाइज की। इस दौरान चंचल पटेल, नरेश मेघानी, हैप्पी भाटिया, जिमी कैथवास, अमित विश्वास, कुंदन गौर, नीलेश चौधरी, राहुल चौरे, श्रेयांक तिवारी, शुभम सिंह राठौर, शैलेश योना, रजत दुबे, सेलु दुबे, बसंत चौहान, गोपाल शर्मा, शुभम गौर, आशीष चौरे, जगदीश पटेल सहित अन्य मौजूद थे।