इटारसी। हाईवे पर खेड़ा क्षेत्र में शिवहरे ट्रेवल्स के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए क्रेन से टकरा दिया। हालांकि इस हादसे में किसी सवारी को चोट नहीं आयी। हादसे की वजह रोड पर बड़ी संख्या में मवेशियों का बैठा होना बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि शिवहरे ट्रेवल्स बस का चालक खेड़ा क्षेत्र में आते ही यहां सामने से एक क्रेन में घुस गया। जिससे बस और क्रेन दोनों ही क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। यदि टक्कर तेज होती तो बस यात्रियों के घायल होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता था।
बताया जा रहा है कि सडक़ पर मवेशी बैठे हुए थे। उन्हें बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर क्रेन से टकरा गई थी। क्रेन मालिक की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।