रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रेलकर्मियों की समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर कल से

भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के निर्देश पर रेल कर्मचारियों के वेतन विसंगति, एमएसीपी, वरीयता, पदोन्नति, एरियर्स भुगतान, एचआरएमएस डेटा सुधार, ई-पास, यूएमआईडी (रूढ्ढष्ठ) संबंधी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से करने शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए दूर दराज में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की शिकायतों को दूर करने उनके कार्य स्थल के नजदीक के स्टेशनों पर शिविर लगेंगे, जिसकी पूर्व सूचना कर्मचारियों को दी जायेगी, ताकि उन्हें अपनी शिकायतें दर्ज कराने में सुविधा हो।
कल 07 जनवरी 2022 को प्रात: 10.30 बजे से शाम 04 बजे तक मंडल के कुरवाई केथोरा, मंडीबामोरा, कल्हार, बरेठ, गंजबासौदा, पबई, गुलाबगंज, सोराई एवं डीजल शेड इटारसी में तथा 08 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से शाम 04 बजे तक सुमेर, विदिशा, सांची, सलामतपुर, दीवानगंज, भदभदा घाट, सूखीसेवनियां स्टेशन पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर में संबंधित सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।
यूएमआईडी (UMID) से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु पेंशनर एवं आश्रित के फोटोग्राफ्स, आरईएलएचएस कार्ड, पेंशनरों एवं आश्रित के पहचान प्रमाण, अंतिम पेंशन स्लिप, पैन कार्ड तथा ई-पास सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु पीपीओ की प्रति, अंतिम जारी पास की प्रति, पास हेतु सेवानिवृत्ति के समय जारी पहचान पत्र साथ में लाना जरूरी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News