नर्मदापुरम। 7 दिसंबर को मप्र आयुष्मान भव योजना (Ayushman Bhava Yojana) के संचालक वी किरण गोपाल राव (V Kiran Gopal Rao) ने आयुष्मान योजना के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार (Dr. Dinesh Dehalwar), डीएचओ, आयुष्मान जिला क्वार्डिनेटर, एपीएम, डीसीएम एवं जिले के समस्त बीसीएम बीपीएम उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के पश्चात सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता द्वारा आयुष्मान कार्ड के शेष बचे पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाएंगे, जिनके कार्ड नहीं बने हैं उनकी लाइन लिस्टिंग की जाएगी एवं 18 दिसंबर से ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) तथा मोबाइल ऐप (Mobile App) द्वारा ऐसे सभी पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।