जन सुनवाई में पहुंचा वार्ड 17 में जलभराव का मामला

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। वार्ड न.17 सोनासांवरी नाका (Sonasaanwari Naka) क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनने एवं पानी की निकासी नहीं होने की समस्या को लेकर आज जनसुनवाई में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक साहू (Abhishek Sahu) एवं वार्डवासी पहुंचे। उन्होंने बताया की वार्ड में अगर तत्काल व्यवस्था नहीं करवाई गई पानी निकासी की दो घंटे की बारिश में हमारा पूरा वार्ड जलमग्न हो जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।

वार्ड के लोगों ने चेतावनी भी दी है कि अगर अगले दो दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सामूहिक रूप से 181 पर शिकायत दर्ज कराई जाएगी। आवेदन देने हेतु मुख्य रूप से अभिषेक साहू, मदन रैकवार (Madan Raikwar), पप्पू रैकवार (Pappu Raikwar), राधेश्याम केवट (Radheshyam Kewat), गोपाल केवट (Gopal Kewat), योगेश वर्मा (Yogesh Verma), धर्मेंद्र (Dharmendra) सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि सोमवार की शाम को पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक साहू ने एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao) को वार्ड की जानकारी दी थी। एसडीएम ने स्वयं मौके पर पहुंचकर वार्ड के लोगों से बातचीत की है। उन्होंने वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि बाढ़ आने के कारणों पर गौर करके इसका समाधान निकाला जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!