मिलजुलकर शांति से मनायें सभी त्योहार

मिलजुलकर शांति से मनायें सभी त्योहार

– शांति समिति की बैठक में प्रशासन ने की अपील
– हर घर झंडा अभियान की जानकारी भी दी गई
इटारसी। शांति समिति (Peace Committee) की बैठक में आगामी पर्वों को शांति के साथ मिलजुलकर मनाने की अपील प्रशासन ने की है। आगामी समय में रक्षाबंधन (Rakshabandhan), जन्माष्टमी (Janmashtami), गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), मुहर्रम (Muharram), हरतालिका (Hartalika) जैसे त्योहार आने हैं। इन पर्वों पर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए आज यहां ऑडिटोरियम (Auditorium) में शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक में एसडीएम (SDM ) मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी (SDOP) महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई (TI) राम स्नेह चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी (Chief Municipal Officer) श्रीमती हेमेश्वरी पटले, स्वच्छता निरीक्षक (Sanitation Inspector) आरके तिवारी, बिजली विभाग के सहायक यंत्री डेलन पटेल, व्यापारी गोविन्द बांगड़ सहित अंजुमन कमेटी (Anjuman Committee) के सदर निसार अहमद सिद्दी, इरशाद अहमद सिद्दीकी सहित स्वसहायता समूह की महिलाएं, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये बोले जिम्मेदार

एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कहा, सभी को अपने त्योहार मिल जुलकर मनाने चाहिए। प्रशासन की अपेक्षा है कि सभी मिलजुलकर अपने-अपने त्योहार मनायें। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने भी सभी से अनुरोध किया। एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि त्योहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे, प्रशासन यही प्रयास करेगा, जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने सभी से हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग का अनुरोध किया। सीएमओ श्रीमती पटले ने हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी और सभी से इसमें भागीदारी का अनुरोध किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!