ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिलने पर मनाई खुशियां

ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिलने पर मनाई खुशियां

इटारसी। ओलंपिक खेलों (Olympic Games) में आज अंतिम दिन भारत की झोली में स्वर्ण पदक (gold medal) आने की खुशी में शाम को हॉकी होशंगाबाद ने मेजर ध्यानचंद चौराहे पर आतिशबाजी करके जश्न मनाया। गांधी मैदान में एकत्र बच्चे और संघ के पदाधिकारियों ने इंडिया के पक्ष में जमकर नारे लगाये और जीत की खुशी में पटाखे फोड़े। इस दौरान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) भी इस खुशी में शरीक हो गये।
इस अवसर पर हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन (President Prashant Jain), कार्यकारी अध्यक्ष जयराज सिंह भानू (Working President Jairaj Singh Bhanu), सचिव कन्हैया गुरयानी (Secretary Kanhaiya Guryani), कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी (Sarvjit Singh Saini), साजिद मलिक, आरिफ खान, रीतेश श्रीवास, पंकज राठौर, मो.इदरीश खान, मनीष कोलते, अजय अल्वर्ट जोसेफ, राजा तिवारी, मनोज पोपल, अविनाश तिवारी सहित अनेक खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

04
इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि हम लोगों को आस थी। आज हमारे खिलाड़ी नीरज चौपड़ा ने यह आस पूर्ण कर दी। अब हम सबसे अधिक मैडल लाने वाले हो गये हैं। हमारे पास तीनों मैडल है। सारे देश, समाज और खिलाडिय़ों को बधाई देता हूं। अब देश में खेल के लिए वातावरण बन रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया की मुहिम शुरु की। समाज और सरकार सम्मान दे रहा है तो खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिल रहा है। आगे हमारे खेल और आगे जाएगा हम ऐसी आशा करते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!