जिनके परिवार में कोरोना से मौत, नि:शुल्क पढ़ाएगा एमजीएम स्कूल

जिनके परिवार में कोरोना से मौत, नि:शुल्क पढ़ाएगा एमजीएम स्कूल

इटारसी। कोरोना संकटकाल से जूझ रहे लोगों के लिए एमजीएम स्कूल प्रबंधन (MGM School Management) ने ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है जिन परिवार में कमाने वाले माता या पिता की मृत्यु कोरोना के कारण हो गई है। ऐसे बच्चों को कक्षा 12 वी तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। अध्ययनरत विद्यार्थी के परिवार से किसी एक सदस्य की मौत कोरोना से हुई हो तो उसे स्कूल फीस में 50 फीसद तक छूट दी जाएगी।
एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर जेवियर टी डेनियल (Principal Father Xavier T Daniels) ने बताया कि सेंट थॉमस ऑर्थाेडॉक्स सीरियन चर्च मिशन भिलाई अपनी सेवा के 50 वर्ष पूरे कर रहा है। प्रबंधन ने आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों को स्कूल फीस में छूट का प्रावधान भी रखा है। ऐसे विद्यार्थी के अभिभावक जिनकी नौकरी कोरोना काल के समय चली गयी हो, उनको स्कूल फीस में छूट दी जाएगी। शाला के आसपास रहने वाले विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर, इंग्लिश स्पोकन कक्षाएं लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।
समाजसेवी प्रमोद पगारे ने स्कूल के फादर प्राचार्य डेनियल का आभार व्यक्त किया है, जिन परिवारों में दुख के बादल मंडरा रहे हैं वहां कमाने वाले की मृत्यु कोरोना से हो गई है उनके बच्चों की शिक्षा शत प्रतिशत निशुल्क दी जाएगी स्वागत योग्य है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!