इटारसी। क्रिसमस (Christmas) पर्व के अवसर पर मसीह समाज (Christ Society) के साथ ईएलसी चर्च (ELC Church) में एप्पल ट्री स्कूल (Apple Tree School) के बच्चों ने बड़े दिन का पर्व उत्साह से मनाया।
इस दौरान स्कूल स्टाफ और प्राचार्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान रेवरेंट राहुल दास (Rahul Das), सपना गिरधारी (Sapna Girdhari), मिली गिरधारी (Mili Girdhari), वंदना हैरी (Vandana Harry) एवं सांता क्लॉस (Santa Claus) अल्बर्ट (Albert) ने अपनी भूमिका निभाई।