केंद्रीय सामान्य प्रेक्षक और कलेक्टर ने किया सामग्री जमा केंद्र का निरीक्षण

केंद्रीय सामान्य प्रेक्षक और कलेक्टर ने किया सामग्री जमा केंद्र का निरीक्षण

नर्मदापुरम। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से आगामी विधानसभा निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए जिले के सिवनी मालवा (Sivanimalwa) एवं होशंगाबाद (Hoshangabad) विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आर गिरीश (R Girish) और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने मतगणना केंद्र एवं सामग्री जमा स्थल संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम (Divisional ITI Narmadapuram) का निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने चारों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीन (EVM Machine) रखी जाने के लिए निर्धारित अलग अलग स्ट्रांग रूम पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना केंद्र पर काउंटिंग व्यवस्था, मीडिया रूम, कंट्रोल रूम, ओबेसर्वर कक्ष का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मतगणना की कार्ययोजना के संबंध में विस्तार से केंद्रीय प्रेक्षकों को जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat), उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह (Devendra Kumar Singh) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!