इटारसी। मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हेतु जलाऊ लड़की प्रदान करने व गौशाला में गौमाता के लिए चारे का प्रबंध करने के लिए स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव (Chairman Rakesh Jadhav) ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी (chief municipal officer) को पत्र लिखा है।
श्री जाधव ने कहा कि इटारसी में शहर रोज समाचार पत्रों के माध्यम से हम पढ़ते हैं कि किसी न किसी निर्धन व्यक्ति का अंतिम संस्कार हरिओम जैसी सामाजिक संस्थाएं कर रही हैं। कई गरीब परिवार को अंतिम संस्कार के लिए कर्ज तक उठाना पड़ता है।
ऐसे में पीड़ित परिवार की मदद करना मानवीय दृष्टिकोण से हमारी संस्था इटारसी नगरपालिका का भी दायित्व बनता है। हम निर्धन परिवार को अंतिम संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी का प्रबंध करें। शहर में होने वाली अन्य सामाजिक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हमारी नगरपालिका द्वारा व्यय किया जाता है। ऐसी स्थिति में अगर हम निर्धन परिवार को कुछ सहायता कर सकें तो ये मानवीय दृष्टिकोण से नेक काम होगा ।
साथ ही शहर में जनसहोग से संचालित गौशाला श्रीजी कृपा इटारसी जिसमें शहर में घायल गौ माता का इलाज किया जाता है जिसमें नगरपालिका इटारसी के सहयोग से गौ माता के लिए चारे की व्यवस्था की जाना चाहिए।
श्री जाधव ने निवेदन किया है कि आगामी परिषद की बैठक में अंतिम संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी के लिए सालाना 6 लाख रुपए की राशि व गौ माता के लिए चारे का प्रबंध करने का प्रस्ताव जोड़ने का कष्ट करें।