नर्मदापुरम। शुक्रवार की मध्यरात्रि में आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) एवं यातायात टीआई उषा मरावी (TI Usha Maravi) के नेतृत्व में भोपाल रोड (Bhopal Road) एसएसटी चेकपोस्ट (SST Checkpost) पर संयुक्त मोर्चा संभालते हुए जिले की सीमा से बाहर एवं प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी एवं चालानी कार्यवाही की गई। आचार संहिता के समस्त जांच बिंदुओं को वाहनों में चेक किया गया।
वाहनों में लगे हूटर (Hooters), ब्लैक फिल्म को तुरंत हटवाया, वाहनों में अंदर तलाशी ली गई एवं कागजात पूर्ति न रखने वाले वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई। 180 वाहनों को जांच में 69 वाहनों के नियम विरुद्ध चलते पाए जाने पर 47500 रुपए का चालान काटे गए। तलाशी अभियान में एक निजी कार से अवैध नगदी 1,92,840 रुपए प्राप्त हुए, जिसे जब्त कर एसएसटी के पास जब्त रखा।
जांच दल में आरटीओ निशा चौहान एवं यातायात टीआई उषा मरावी के साथ बीपी शर्मा, विजय श्रीवास्तव, उदयभान शर्मा, गोलू पटेल, प्रदीप यादव, हेमंत प्रजापति, कीर्ति वर्मा एवं संपूर्ण विभागीय जांच दल शामिल रहा।