मतदान केन्द्रों पर सफाई, पुताई एवं निर्देश लेखन कार्य जारी

मतदान केन्द्रों पर सफाई, पुताई एवं निर्देश लेखन कार्य जारी

सिवनी मालवा। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 चुनाव की दृष्टिकोण से प्रशासन मैदानी तैयारी पूर्ण करने में लगा है। मतदान केद्रों पर लगातार मतदान एवं मतदाता के अनुकूल व्यवस्थाएं बनाने के लिए आवश्यक कार्य किया जा रहे हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर सफाई, पुताई एवं लेखन का कार्य जारी है।

रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा प्रमोद सिंह गुर्जर ने बताया कि इन दोनों मतदान केद्रों पर लगातार सफाई, पुताई, बिजली कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था आदि के सुचारू होने का अवलोकन किया जा रहा है, जहां कहीं इस प्रकार की पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं, वहां इन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी संबंधित कर्मचारियों एवं विभाग को दिए हैं। विशेष रूप से मतदान केद्रों पर निर्वाचन संबंधी संदेश लिखने का कार्य किया जा रहा है।

स्कूल शिक्षा विभाग पंचायत विभाग एवं नगर पालिका द्वारा साफ सफाई के निर्देश जारी किए गए हैं। दीवार लेखन कार्य में विधानसभा निर्वाचन 136 सिवनीमालवा, क्षेत्र का नाम, भवन का नाम, कुल मतदाता महिला पुरुष एवं अन्य मतदान की दिनांक, मतदान का दिन, मतदान का समय, बीएलओ का नाम, बीएलओ का मोबाइल नंबर आदि अंकित किया जा रहा है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!