अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना

Post by: Rohit Nage

Possibility of light rain with thunder, strong wind may blow

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) सहित मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), शहडोल (Shahdol), एवं जबलपुर संभागों (Jabalpur Divisions) के जिलों में तथा पश्चिमोत्तर मध्यप्रदेश (North West Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam), उज्जैन (Ujjain), देवास (Dewas), आगर (Agar) और शाजापुर (Shajapur) जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा मंदसौर, नीमच जिलों में भी कुछ स्थानों पर इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग मध्यप्रदेश ने शहडोल संभाग के जिलों तथा विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, सतना, कटनी, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर व देवास जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जतायी है।
इसी तरह से मौसम विभाग मप्र के अनुसार नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने के भी आसार बन रहे हैं। अगले दो दिन तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।
पिछले चौबीस घंटे के मौसम पर नजर डालें तो मध्यप्रदेश के शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा, सागर, उज्जैन, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। नर्मदापुरम के आठनेर में 7 सेमी वर्षा दर्ज की गई है। नर्मदापुरम जिले में पिछले चौबीस घंटे मेें किसी भी तहसील में पानी नहीं बरसा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!