9 वे वर्ष में हुई 5 दिन के महाराजा की स्थापना

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सिंधी राजा गणेश समिति (Sindhi Raja Ganesh Samiti) एवं पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Pujya Panchayat Sindhi Samaj) द्वारा सिंधी राजा की सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) गली नं 4 में 9 वे वर्ष में स्थापना की गई।
समाज के युवाओं पांच दिनी गणेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा (Indian Sindhu Sabha Women’s Branch) द्वारा रंगारंग सांस्कतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत गेम्स, डांस कॉम्पिटिशन, भजन संध्या एवं 5 वे दिन हवन पूजन कर भगवान सिंधी राजा की महाप्रसादी वितरित की जाएगी।
ज्ञात हो नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram) में ही केवल 5 दिन के सिंधी राजा की स्थापना सिंधी समाज के युवाओं द्वारा की जाती है। मुंबई (Mumbai) एवं महानगर की तर्ज पर 5 दिन बाद बप्पा का विसर्जन किया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!