चौरिया कुर्मी समाज मंदिर धर्मशाला समिति के चुनाव 6 जून को

Post by: Rohit Nage

इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज मंदिर एवं धर्मशाला संचालन समिति मंगलवारा घाट नर्मदा पुरम की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव आगामी 6 जून को आयोजित किये जा रहे हैं।

धर्मशाला मंदिर समिति के वर्तमान अध्यक्ष शिव शंकर झलिया ने बताया कि चौरिया कुर्मी समाज द्वारा सन् 1985 से मां नर्मदा के पावन तट मंगलवारा घाट पर समाज की धर्मशाला एवं मां नर्मदा का मंदिर स्थापित है, जहां वर्षभर सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, साथ ही नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए वर्ष के 12 महीने और सप्ताह के सातों दिन ठहरने की व्यवस्था एवं भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा निशुल्क की जाती है।

यह संस्थान समाज के प्रत्येक परिवार के सहयोग से संचालित होता है समिति द्वारा प्रतिवर्ष नर्मदा जयंती के अवसर पर एक बड़े आयोजन के माध्यम से सामाजिक प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाता है। संस्था की संचालन समिति के चुनाव प्रत्येक 3 वर्ष में आयोजित होते हैं, अत: इस वर्ष 6 जून 2024 को दोपहर 12 बजे से समिति की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव समस्त सामाजिक जनों की उपस्थिति में कराए जाएंगे। चौरिया कुर्मी समाज मंदिर धर्मशाला समिति के अध्यक्ष एवं वर्तमान कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने समस्त सामाजिक सदस्यों से शुक्रवार 6 जून को धर्मशाला प्रांगण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!