इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में न्यास कालोनी स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण (Health Checkup) किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) और डीडीआरसी नर्मदापुरम (DDRC Narmadapuram) की टीम ने वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में 18 बुजुर्गों का परीक्षण किया। ज्यादातर बुजुर्गों में दर्द की शिकायत मिली जिन्हें पेनकिलर (Painkiller) दी गई। कुछ को ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) की दवाएं दी गईं।