बाल विज्ञान कांग्रेस में 32 स्कूलों के बाल वैज्ञानिकों ने 110 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये

बाल विज्ञान कांग्रेस में 32 स्कूलों के बाल वैज्ञानिकों ने 110 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये

इटारसी। संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं साइंस सेंटर ग्वालियर द्वारा उत्प्रेरित जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मेहरा गांव में हुआ।
जिले के 32 स्कूलों से आए बाल वैज्ञानिकों ने 110 से अधिक प्रोजेक्ट स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि श्रीमती एस वाधवा जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम, विशिष्ट अतिथि डॉ. केएस उप्पल शिक्षाविद, शिव भारद्वाज जिला अध्यक्ष प्राइवेट एसोसिएशन उपस्थित थे। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य प्रमोद दुबे सहित अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया। बीएल मलैया जिला समन्वयक ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। डीईओ श्रीमती एस बाधवा ने कहा रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े सवालों के अन्वेषण पर आधारित गतिविधि अति महत्वपूर्ण है, इससे बाल वैज्ञानिक अपने लक्ष्य पर बहुत आगे जाएंगे। शिव भारद्वाज ने कहा कि यह गतिविधि खोजी प्रवृत्ति को बढ़ावा देती है। शिक्षाविद डॉ केएस उप्पल ने परियोजना में सुधार के सुझाव दिए। कार्यक्रम में नीलेश जैन, जीपी शर्मा, लोकेंद्र साहू व जिले के शिक्षक एवं शाला स्टाफ उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरित का बाल वैज्ञानिकों को बधाई दी। जिला समन्वयक बीएल मलैया ने बताया कि 5 प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तरीय आयोजन के लिए किया जाएगा। राज्य स्तरीय आयोजन दिसंबर 2022 के द्वितीय सप्ताह में छतरपुर में तथा राष्ट्रीय आयोजन 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 को अहमदाबाद (गुजरात ) में होगा।

इनका हुआ चयन,

  • जूनियर ग्रुप – आकृषि अग्रवाल ग्रीन पाइंट स्कूल इटारसी, अक्षिता गौर टैगोर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी मालवा।
  • सीनियर ग्रुप – मोहित यादव शासकीय हाई स्कूल भट्टी, हर्षिता शासकीय हायर सैकंड्री स्कूल मेहरागांव, मुग्धा दिवासकर पनिनी हायर सैकंड्री स्कूल नर्मदापुरम।
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!